जयपुर : राजस्थान में बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान हुई बारिश का आंकड़ा जारी किया गया है. जल संसाधन विभाग ने आंकड़ा जारी किया है. राजस्थान में एक स्थान पर अत्यंत भारी बारिश हुई. जबकि प्रदेश में 12 स्थानों पर अति भारी बारिश दर्ज हुई.
प्रदेश में 47 स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई. जोधपुर के चामू में 211 एमएम बारिश दर्ज, जोधपुर के तिंवरी में 180 एमएम बारिश दर्ज, झालावाड़ के रायपुर बांध और रायपुर में 160-160 एमएम बारिश, भीलवाड़ा के सरेरी बांध में 157 एमएम बारिश दर्ज की गई.
बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में 147 एमएम बारिश दर्ज, सीकर के पाटन में 145 एमएम बारिश दर्ज, झालावाड़ के गंगधार में 130 एमएम बारिश दर्ज, सीकर के रायपुर पाटन में 126 एमएम बारिश दर्ज की गई. राजस्थान में कुल 371 स्थानों पर बारिश दर्ज हुई.