जयपुर : कल से राजस्थान में मौसम में बदलाव नजर आएगा. कल 5 जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है. आज से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा. राज्य के अधिकांश जिलों में बारिश का दौर दिखेगा.
मौसम विभाग ने झुंझुनूं, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में 22 जनवरी से 24जनवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा. इससे मावठ होने की प्रबल संभावना है.
वहीं एक और बैक टू बैक 26 से 28 जनवरी तक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभावी होने की संभावना है. 22 जनवरी को जोधपुर, बीकानेर और शेखावाटी संभाग में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
23 जनवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र, अजमेर, जयपुर और भरतपुर संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश हो सकती है. बारिश से तापमान में 2-4 डिग्री तक गिरावट आएगी. 24 और 25 जनवरी को मौसम के मुख्यत शुष्क रहने का अनुमान है.