जयपुर : बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि गहलोत राज में मूक बधिर कोटे से अन्य व्यक्ति नौकरी लग जाते थे. फर्जी तरीके से नौकरी लगने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. भजनलाल सरकार ने दिव्यांगजनों की सुध ली है.
पूर्ववर्ती सरकार के समय सर्वाधिक पेपर लीक राजस्थान में हुए. पेपरलीक में राजीव गांधी स्टडी सर्किल की भूमिका सामने आई थी. हाल ही में गहलोत ने दिल्ली में स्टडी सर्किल का कार्यक्रम किया. सोनिया गांधी को कार्यक्रम में बुलाने का भरसक प्रयास किया. लेकिन सोनिया गांधी कार्यक्रम में नहीं आई.
वर्तमान सरकार के समय 280 परीक्षाएं बिना पेपरलीक के हो गई हैं. स्मार्ट मीटर को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज कल स्मार्ट मीटर पर कांग्रेस नेता बयान दे रहे हैं. खाचरियावास स्मार्ट मीटर मामले पर बहुत बोलते हैं. लेकिन वो भूल गए उन्हीं की सरकार का फैसला था. स्मार्ट मीटर का गहलोत कैबिनेट में फैसला हुआ.
2023 में गहलोत राज में स्मार्ट मीटर को लेकर निविदा जारी हुई. वितरण के बुनियादी ढांचे को लेकर MoU होते हैं. बारिश को लेकर उन्होंने कहा कि डेढ़ दशक के बाद सर्वाधिक बारिश हुई है. एक दर्जन जिलों में अतिवृष्टि है, NDRF टीम तैनात हैं. एयरलिफ्ट के लिए कोटा में हेलीपैड तैयार है. सीएम भजनलाल शर्मा स्वयं दौरा कर रहे हैं. आपदा राहत मंत्री और गृह राज्यमंत्री दौरा कर रहे हैं.