जयपुर: RPSC से बड़ी खबर सामने आयी है. आयोग ने बड़ी भर्ती निकाली है. RPSC ने RAS भर्ती का विज्ञापन जारी किया है. कुल 733 पदों के लिए भर्ती निकाली गई है. राज्य सेवा के 346 पदों की अधीनस्थ सेवा के 387 पदों पर भर्ती निकाली है. अभ्यर्थी आयोग की साइड पर अन्य जानकारी देख सकते है.
#Jaipur: RPSC से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) September 2, 2024
आयोग ने निकाली बड़ी भर्ती, RAS भर्ती का विज्ञापन जारी, कुल 733 पदों के लिए निकाली भर्ती... #RajasthanWithFirstIndia @RPSC1 @shubhamjain8824 pic.twitter.com/KdAMvLLE1G