जयपुरः डॉक्टरों को नौकरी देने के ठीक पहले भर्ती निरस्त कर दी गई. असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती निरस्त होने से चिकित्सकों में जबरदस्त आक्रोश है. चिकित्सकों की पीड़ा ये कि विवि ने ब्रॉड-सुपर स्पेशिलिटी में भर्ती निकाली गई. आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 1192 चिकित्सकों की परीक्षा ली. आश्चर्य की बात ये कि इस महत्वपूर्ण भर्ती का परिणाम तैयार हो चुका था.
अब BOM बैठक में बताया गया कि एपी (आर्थोपेडिक) में जो पेपर आया था. उसके 52 प्रश्न चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज की SR भर्ती परीक्षा में आए थे. साथ ही भर्ती निर्देश पुस्तिका-रोस्टर को भी BOM से अप्रूव नहीं कराया गया. कुछ ऐसी ही कानूनी और तकनीकी दिक्कतों की आड़ लेकर भर्ती निरस्त की गई. लेकिन सवाल ये कि विवि ने जिन खामियों को बताकर निरस्त भर्ती की गई.
उन खामियों के लिए जिम्मेदार लोगों पर सख्त एक्शन क्यों नहीं लिया गया. आखिर कब तक युवा चिकित्सक सिस्टम की गलतियों का खामियाजा भुगतेंगे.