VIDEO: RMSCL के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने किया लोकार्पण, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने स्वास्थ्य भवन परिसर में बनाए गए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय संस्कृति की परम्परा के अनुरूप विधिवत रूप से पूजा अर्चना की और फिर पट्टिका का अनावरण किया. इस मौके पर खींवसर ने कहा कि मा योजना का दफ्तर भी इसी बिल्डिंग में शिफ्ट होगा, जिससे लोगों को राहत मिलेगी.

स्वास्थ्य भवन में आयोजित कार्यक्रम में खींवसर ने कहा कि नए भवन के निर्माण से आरएमएससीएल एवं राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी के कार्यों के सम्पादन में और सुगमता आएगी. अधिकारियों एवं कार्मिकों के बैठने के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध होने के साथ ही स्वास्थ्य से जुड़ी प्रमुख संस्थाएं एक ही स्थान पर आ जाएंगी. इससे कार्यकुशलता में वृद्धि होने के साथ ही समय की बचत होगी.

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य गायत्री राठौड़ ने बताया कि प्रदेशभर में चिकित्सा कार्यों हेतु प्रशासनिक भवनों एवं अस्पतालों के आधारभूत सुदृढ़ीकरण पर भी लगातार ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में इस भवन का भी निर्माण कराया गया है. उन्होंने बताया कि इस भवन में आरएमएससीएल एवं राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी का कार्यालय संचालित होगा. कुल क्षेत्र 5 हजार 783 स्क्वायर वर्ग मीटर वाले इस भवन निर्माण के लिए 1 हजार 772 लाख रुपए की प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी. 

आरएमएससीएल के प्रबंध निदेशक पुखराज सेन ने बताया कि इस भवन के बेसमेन्ट का कुल क्षेत्र 1 हजार 783.35 वर्गमीटर है, जिसमें 45 कार, 50 दोपहिया वाहन पार्क करने की सुविधा है. भूतल और प्रथम तल पर आरएमएससीएल एवं द्वितीय तल पर राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी का कार्यालय संचालित होगा. कार्यक्रम में मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. अमित यादव, चिकित्सा शिक्षा आयुक्त इकबाल खान, निदेशक आईईसी शाहीन अली खान, अतिरिक्त मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. टी. शुभमंगला, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे.