टोंकः कुंभ स्नान से लौटते समय सड़क हादसे में शिक्षक की मौत हो गई है. पचेवर थाना क्षेत्र के किरावल निवासी शिक्षक मोहनलाल शर्मा की मौत हुई. मोहनलाल मालपुरा क्षेत्र के ग्राम घाटी राउप्रावि में शिक्षक थे.
बताया जा रहा है कि मोहनलाल अपनी पत्नी, स्टाफ साथी व परिजनों के साथ निजी वाहन से अपने गांव लौट रहे थे. सभी रात्रि में कानपुर-इटावा हाईवे पर धनवापुर स्थित एक ढाबे पर विश्राम के लिए रुके थे. लघुशंका के लिए जाते समय हाईवे पर तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से शिक्षक की मौत हुई. परिजनों की तलाश में हाईवे पर क्षत विक्षत हालत में शव पड़ा मिला था. परिजनों ने अंगूठी के आधार पर शव की शिनाख्त की थी.