जयपुर: बारिश के बाद शहरों में क्षतिग्रस्त सड़कों के कराए पेच रिपेयर की गुणवत्ता जांच को लेकर राज्य सरकार ने बड़ा फैसला किया है. पहली बार यह फैसला किया गया है कि सरकारी एजेंसियां एक दूसरे के कराए पेच वर्क की थर्ड पार्टी जांच करेंगी.
मानसून के बाद प्रदेश भर के विकास प्राधिकरण,नगर सुधार न्यास और आवासन मंडल की ओर से बदहाल सड़कों की मरम्मत के लिए पेच वर्क कराया गया है. किस सरकारी एजेंसी ने कितना पेचवर्क किया है, इसकी रिपोर्ट भी नगरीय विकास विभाग को भेजी गई है. पिछले दिनों मामले में नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव देवाशीष पृष्ठी ने बैठक भी ली थी. मामले में मंथन के बाद नगरीय विकास विभाग ने पहली बार सड़कों के पेचवर्क की गुणवत्ता जांच को लेकर बड़ा फैसला किया है. इसके अनुसार सरकारी एजेंसियां अब एक दूसरे के पेच वर्क की गुणवत्ता की थर्ड पार्टी जांच करेगी. इस फैसले के पीछे उद्देश्य है एजेंसियों की ओर से कराए पेच रिपेयर के कार्य की गुणवत्ता सुनिश्चित करना. हांलाकि कई एजेंसियों में गुणवत्ता जांच प्रकोष्ठ का गठन किया हुआ है. इन प्रकोष्ठों में उस एजेंसी कराए गए कार्य की जांच की जाती है. लेकिन पहली बार सरकारी एजेंसियों को एक दूसरे के काम की जांच की जिम्मेदारी दी गई है. आपको इस नए फैसले की देते हैं विस्तार से जानकारी-
-सड़क मरम्मत की गुणवत्ता जांच को लेकर बड़ा फैसला
-गुणवत्ता की जांच को लेकर पहली बार किया ये बड़ा फैसला
-थर्ड पार्टी जांच को लेकर पहली बार किया बड़ा फैसला
-सरकारी एजेंसियां एक दूसरे के काम की करेंगी थर्ड पार्टी जांच
-सड़कों के पेच रिपेयर काम की करेंगी थर्ड पार्टी जांच
-बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों के पेच रिपेयर की करेंगी जांच
-नगरीय विकास विभाग ने जारी किए आदेश
-इसके मुताबिक प्राधिकरण व न्यासों के काम करेगा जांच
-आवासन मंडल के अधिकारियों का जांच दल करेगा जांच
-जबकि मंडल के कार्यों की जेडीए का जांच दल करेगा जांच
-ये जांच दल 15 नवंबर तक सौंपेगे जांच रिपोर्ट
-नगरीय विकास विभाग के मुख्य अभियंता और
-संबंधित एजेंसी के सचिव को सौंपेंगे जांच रिपोर्ट
-प्रदेश भर के विकास प्राधिकरण,नगर सुधार न्यास और
-आवासन मंडल ने सड़कों की मरम्मत पर किए हैं खर्च
-30 करोड़ 11 लाख रुपए किए हैं खर्च
-इस राशि से 8 लाख 67 हजार 800 वर्गमीटर क्षेत्र में किया है पेच वर्क
-एजेंसी के कराए पेच कार्य के क्षेत्रफल का जांच दल करेगा सत्यापन
-एजेंसी की गुणवत्ता संबंधी टेस्ट रिपोर्ट का करेगा अध्ययन
-न्यूनतम 20%पेच वर्क की गुणवत्ता टेस्ट रिपोर्ट और
-उसका मेजरमेंट बुक(MB)किए इंद्राज का करेगा भौतिक सत्यापन
-MB में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार मौके पर काम हुआ या नहीं
-गुणवत्ता टेस्ट रिपोर्ट के अनुसार काम की वाकई गुणवत्ता है या नहीं
-इसका जांच दल मौके पर जाकर करेगा भौतिक सत्यापन
-अधिकारियों का जांच दल पेच कार्यों की जियो टैंगिग की करेगा समीक्षा
-संबंधित सरकारी एजेंसी को जांच दल को देने होंगे आवश्यक दस्तावेज
-एजेंसी के अभियंता इंचार्ज न्यूनतम 50 पेच कार्य की करेंगे जियो टैगिंग
-थर्ड पार्टी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद ही दे पाएगी भुगतान
-संबंधित सरकारी एजेंसी पेच वर्क का अनुबंधित फर्म को दे पाएगी भुगतान
अलग-अलग सरकारी एजेंसियों के सड़क मरम्मत के कार्य की जांच के लिए नगरीय विकास विभाग की ओर से जांच दलों का गठन किया गया है. गुणवत्ता जांच को लेकर आवासन मंडल के अभियंताओं पर विभाग ने ज्यादा भरोसा जताया है. सभी प्राधिकरण और नगर सुधार न्यासों के कार्य की जांच की जिम्मेदारी आवासन मंडल को दी गई है. जबकि आवासन मंडल की ओर से जयपुर शहर में कराए पेच रिपेयर की जांच जेडीए के जोन 9 के अभियंता करेंगे.
जेडीए ने 10.49 करोड़ की लागत से कराया है पेच रिपेयर
2 लाख 37 हजार 190 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
जेडीए के पेच वर्क की आवासन मंडल के अति.मुख्य अभियंता प्रथम
और उप आवासन आयुक्त तृतीय करेंगे जांच
अजमेर विकास प्राधिकरण ने कराया है पेच रिपेयर
3.20 करोड़ रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
1 लाख 52 हजार 558 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त द्वितीय
और आवासन अभियंता अजमेर करेंगे इस पेच रिपेयर की जांच
जोधपुर विकास प्राधिकरण ने कराया है पेच रिपेयर
4.67 करोड़ रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
56 हजार 900 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के अतिरिक्त मुख्य अभियंता जोधपुर
और उप आवासन आयुक्त द्वितीय जोधपुर करेंगे जांच
जोधपुर विकास प्राधिकरण के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
कोटा विकास प्राधिकरण ने कराया है पेच रिपेयर
1.97 करोड़ रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
एक लाख वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त कोटा
और आवासीय अभियंता कोटा करेंगे पेच रिपेयर की जांच
कोटा विकास प्राधिकरण के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
उदयपुर विकास प्राधिकरण ने कराया है पेच रिपेयर
1.50 करोड़ रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
43 हजार 700 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त उदयपुर
और आवासीय अभियंता उदयपुर करेंगे पेच रिपेयर की जांच
उदयपुर विकास प्राधिकरण के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
बीकानेर विकास प्राधिकरण ने कराया है पेच रिपेयर
3.50 करोड़ रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
91 हजार 870 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त द्वितीय जोधपुर
और आवासीय अभियंता हनुमानगढ़ करेंगे पेच रिपेयर की जांच
बीकानेर विकास प्राधिकरण के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
भरतपुर विकास प्राधिकरण ने कराया है पेच रिपेयर
22 लाख रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
14 हजार 200 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त अलवर
और आवासीय अभियंता अलवर करेंगे पेच रिपेयर की जांच
भरतपुर विकास प्राधिकरण के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
अलवर नगर सुधार न्यास ने कराया है पेच रिपेयर
1.45 करोड़ रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
32 हजार 595 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त अलवर
और आवासीय अभियंता अलवर करेंगे पेच रिपेयर की जांच
अलवर यूआईटी के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
भीलवाड़ा नगर सुधार न्यास ने कराया है पेच रिपेयर
1.95 करोड़ रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
1 लाख 7 हजार 50 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त उदयपुर
और आवासीय अभियंता भीलवाड़ा करेंगे पेच रिपेयर की जांच
भीलवाड़ा यूआईटी के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
सीकर नगर सुधार न्यास ने कराया है पेच रिपेयर
12 लाख 50 हजार रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
7 हजार 640 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त प्रथम जयपुर
और आवासीय अभियंता झुंझुनू करेंगे पेच रिपेयर की जांच
सीकर यूआईटी के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
पाली नगर सुधार न्यास ने कराया है पेच रिपेयर
14 लाख 77 हजार रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
6 हजार 350 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त द्वितीय जोधपुर
और आवासीय अभियंता चतुर्थ करेंगे पेच रिपेयर की जांच
पाली यूआईटी के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
आबू नगर सुधार न्यास ने कराया है पेच रिपेयर
39 लाख रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
200 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त द्वितीय जोधपुर
और आवासीय अभियंता चतुर्थ करेंगे पेच रिपेयर की जांच
आबू यूआईटी के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
श्रीगंगानगर नगर सुधार न्यास ने कराया है पेच रिपेयर
13 लाख 86 रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
12 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
आवासन मंडल के उप आवासन आयुक्त द्वितीय जोधपुर
और आवासीय अभियंता हनुमानगढ़ करेंगे पेच रिपेयर की जांच
श्रीगंगानगर यूआईटी के पेच रिपेयर की करेंगे जांच
आवासन मंडल ने कराया है पेच रिपेयर
13 लाख 86 रुपए की लागत से कराया है पेच रिपेयर
5 हजार 547 वर्गमीटर क्षेत्र में कराया है पेच रिपेयर
जेडीए के जोन 9 के अधीक्षण अभियंता और
अधिशासी अभियंता करेंगे जांच
आवासन मंडल के पेच रिपेयर की करेंगे जांच