VIDEO: सड़क और खाली जमीनों पर हो रहे हैं कब्जे, कॉलोनी वासियों ने मुख्यमंत्री और JDA अधिकारियों को दिया ज्ञापन, देखिए ये रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में प्रताप नगर हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित नंदपुरी बी कॉलोनी में रहने वाले लोग खासे परेशान है. परेशानी का कारण यहां सड़क व खाली जमीनों पर हो रहे कब्जे हैं. राजधानी में प्रताप नगर हाउसिंग बोर्ड स्थित हल्दीघाटी मार्ग पर महाराणा प्रताप सर्किल के पास नंदपुरी बी कॉलोनी है. इस कॉलोनी का नियमन करीब पन्द्रह साल पहले जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से किया गया था. कॉलोनी वासियों का आरोप है कि यहां जेडीए के अनुमोदित नक्शे के विपरीत सड़क व खाली जमीनों पर कब्जे के प्रयास किए जा रहे हैं. नंदपुरी बी विकास समिति की ओर से इस बारे में मुख्यमंत्री और जेडीए के अधिकारियों को ज्ञापन भी दिए गए हैं.

जानिए क्या है मामला: 
-कॉलोनी के बांशिंदों के अनुसार वे यहां एक खाली जमीन को पिछले लंबे समय से सार्वजनिक स्थल के तौर पर उपयोग करते आ रहे हैं
-यहां उन्होंने कुछ पौधे भी लगाए हैं,कॉलोनी के लोग चाहते हैं कि यहां भूमि के एक हिस्से पर मंदिर बनाया जाए
-इसी बीच कुछ लोग यहां आए और उन्होंने इस खाली भूमि पर अपनी दावेदारी जताई
-मामले में कॉलोनी के लोगों का कहना है कोई कानूनी रूप से अधिकृत है तो उसकी दावेदारी पर आपत्ति नहीं हैं
-लेकिन उनकी जेडीए व सरकार से मांग है कि यहां पर अवैध कब्जे नहीं होने दिए जाएं
-साथ ही उनकी यह भी मांग है कि पार्क,मंदिर या सुविधा क्षेत्र के लिए जेडीए उन्हें जमीन उपलब्ध कराए

नदंपुरी बी कॉलोनी के लोगों का कहना है कि कॉलोनी में मंदिर या पार्क के लिए कोई भूमि उपलब्ध नहीं है. इसी के चलते खाली भूमि का उपयोग सार्वजनिक भूमि के तौर पर किया जा रहा है. आपको बताते हैं कि वस्तु स्थिति की जानकारी देते हैं.

क्या है वस्तु स्थिति:
-जिस भूमि के सार्वजनिक उपयोग का कॉलोनी के लोग दावा कर रहे हैं
-उस पूरी भूमि के आगे की भूमि जेडीए के अनुमोदित नक्शे में अनुमोदित नहीं हैं
-इस हिस्से को जेडीए के नक्शे में नॉट एप्रुव्ड दिखाया गया है
-नियमों के तहत इस हिस्से में निर्माण नहीं किया जा सकता है

कॉलोनी के लोगों ने जेडीए सचिव को ज्ञापन दिया था. जेडीए सचिव ने ज्ञापन पर जोन 9 से रिपोर्ट मांगी है.