जयपुरः जयपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. व्यापारी से 8 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बजाज नगर थाना इलाके के SBI बैंक के पास की ये घटना है. जहां लूट की घटना हुई. मामले की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे.
बताया जा रहा है कि कार में आए बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. और 8 लाख रुपए की लूट की. सूचना मिलने पर शहर में कड़ी नाकाबन्दी करवाई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
#Jaipur: व्यापारी से 8 लाख रुपए की लूट
— First India News (@1stIndiaNews) August 19, 2024
बजाज नगर थाना इलाके के SBI बैंक के पास की घटना, सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर, कार में आए बदमाशों ने...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/n7okORZk2M