ट्रंप टैरिफ लागू होने के बाद आज शेयर बाजार का पहला दिन, बाजार खुलते ही सेंसेक्स 450 अंक गिरा

ट्रंप टैरिफ लागू होने के बाद आज शेयर बाजार का पहला दिन, बाजार खुलते ही सेंसेक्स 450 अंक गिरा

नई दिल्ली: अमेरिका द्वारा ट्रंप टैरिफ लागू किए जाने के बाद आज भारतीय शेयर बाजार में पहले दिन कारोबार शुरू हुआ और बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की. वैश्विक आर्थिक अनिश्चितताओं और निवेशकों की चिंताओं के चलते बाजार में भारी बिकवाली देखी गई.

कारोबार की शुरुआत में ही सेंसेक्स 450 अंक गिरकर खुला, जबकि निफ्टी में भी 100 से ज्यादा अंकों की गिरावट दर्ज की गई. जानकारों का मानना है कि अमेरिका द्वारा आयात पर नए टैरिफ लगाने से वैश्विक व्यापार तनाव बढ़ा है, जिसका सीधा असर एशियाई बाजारों पर पड़ा है.

विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में बाजार में उतार-चढ़ाव बने रह सकते हैं और निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है. ट्रंप टैरिफ का असर सिर्फ अमेरिकी बाजार तक सीमित नहीं है, इसका दबाव वैश्विक स्तर पर दिखाई दे रहा है. भारत जैसे उभरते बाजार भी इससे अछूते नहीं रह सकते.