सिरोही: इन दिनों पूरे प्रदेश में गोल्डन वीक चल रहा है ऐसे में पर्यटक प्रदेश के तमाम पर्यटन स्थलों का रुख कर रहे हैं और राजस्थान राजस्थान की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं ऐसे में माउंट आबू में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद महोत्सव का आयोजन होगा.
जिसको लेकर के प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां जोर-जोर पर है और 29 दिसंबर से जहां माउंट आबू में शरद महोत्सव की शुरुआत होगी तो आयोजित कार्यक्रम का आगाज शोभायात्रा से होगा जिसमें राजस्थान एवं गुजरात के कलाकार माउंट आबू की विभिन्न स्थलों का भ्रमण करते हुए अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे साथ ही फूड ईटिंग कंपटीशन मेहंदी मंडाना एवं राजस्थान के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे.
साथ ही 30 दिसंबर को रन का माउंट आबू सीआरपीएफ द्वारा हथियारों की प्रदर्शनी बोट रेस टग आफ वर साइकिलिंग के साथ-साथ सांस्कृतिक संध्या में स्वर्ग बैंड द्वारा प्रस्तुति होगी वहीं 31 दिसंबर की को मिस्टर एंड श्रीमती प्रतियोगिता का आयोजन साथ-साथ मेगा कल्चरल नाइट का आयोजन भी होगा.