VIDEO: शरद पवार को मिला पार्टी का नया नाम, अब NCP नहीं इसका होगा इस्तेमाल

नई दिल्ली: शरद पवार को पार्टी का नया नाम मिल गया है. शरद पवार गुट की पार्टी का नया नाम 'एनसीपी शरद चंद्र पवार' होगा. चुनाव आयोग ने इसे इजाजत दे दी है. 

शरद पवार गुट ने एनसीपी की कमान छिनने के बाद चुनाव आयोग के समक्ष नई पार्टी के तीन नए नाम और चुनाव चिह्न सौंपे थे. पहला नाम- नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी एस, दूसरा नाम नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद पवार और तीसरा नाम नेशनल कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार था. EC ने शरद गुट के लिए तीसरा नाम फाइनल किया है.

तो वहीं, शरद पवार गुट के चुनाव चिह्न पर अभी फैसला नहीं हुआ है.  चुनाव चिह्न के तौर शरद पवार गुट ने चाय के कप के साथ-साथ सूर्यमुखी के फूल और उगते सूरज को चुनाव चिह्न का सुझाव दिया है.