जयपुर: शारदीय नवरात्र की आज से शुरुआत हो गई. मां के 9 रूपों की पूजा अर्चना होगी. आज पहले नवरात्र पर मां शैलपुत्री की पूजा होगी. मां को श्वेत रंग अति प्रिय है. मंदिरों में सुबह से भक्तों की कतार लग रही है. सनातन धर्म में शारदीय नवरात्र की अवधि को विशेष महत्व दिया गया. इस दौरान ऋतु में भी परिवर्तन आता है और शरद ऋतु प्रारंभ हो जाती है. यह पर्व मुख्य रूप से मां दुर्गा के 9 रूपों की पूजा-अर्चना के लिए समर्पित है. इस अवधि को माता रानी की कृपा प्राप्ति के लिए बहुत ही उत्तम माना जाता है. साधक पूरे विधि-विधान से नवरात्र के व्रत और पूजा-अर्चना करता है. मां दुर्गा की कृपा से साधक की सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती है.
आज से शारदीय नवरात्रि शुरू हो गए है. शिला माता मंदिर में 6.35 बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ घट स्थापना होगी. प्रातः 7:35 से श्रद्धालु कर दर्शन सकेंगे. 10 महाविद्याओं और 9 दुर्गाओं की प्रतिदिन पूजा-अर्चना होगी. नवरात्रि को लेकर आमेर महल में विशेष तैयारियां शुरू हो गई. 9 अक्टूबर को आमेर में छठ का मेला भरेगा. 10 अक्टूबर को रात 10 बजे निशा पूजन होगी. 11 को शाम 4.39 पूर्णाहुति होगी, 13 अक्टूबर को सुबह 10.30 बजे उत्थापना होगा. सुबह 6 से 12.39 और शाम को 4 से रात 8.30 बजे तक कर श्रद्धालु दर्शन सकेंगे. मंदिर के पुजारी बनवारी लाल शर्मा ने जानकारी दी.
प्राचीन आशापुरा माता मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की भीड़:
भक्ति एवं शक्ति का पर्व नवरात्रि आज से शुरू हो गई. पाली जिले के नाडोल स्थित प्राचीन आशापुरा माता मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी. पाली के निकटवर्ती पुनागर भाकर पर भी माता के दर्शन करने श्रद्धालु पहुंचे. मानपुरा भाकरी स्थित चामुंडा माता मंदिर में संतों के सानिध्य में घट स्थापना होगी. जिले के देवी मंदिरों में दर्शन करने सुबह से श्रद्धालु पहुंच रहे. बर्मन नवदुर्गा की मूर्ति स्थापित कर आज से शुरू 9 दिवसीय गरबा महोत्सव होगा.
विश्वविख्यात सच्चियाय माता मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना:
जोधपुर के ओसियां में विश्वविख्यात सच्चियाय माता मंदिर में अभिजीत मुहूर्त में घट स्थापना होगी. 9 दिवसीय पर्व में लाखों की संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचेंगे. मंदिर प्रशासन और पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था है.मंदिर व्यवस्थापक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि श्रद्धालुओं,यात्रियों के लिए ट्रस्ट द्वारा सुरक्षा,सुविधाओं के माकूल बंदोबस्त है. मंदिर परिसर को नवरात्रा की पूर्व संध्या पर रोशनी से सजाया गया. सीसीटीवी कैमरों से मंदिर परिसर में निगरानी'रखी जाएगी.