नई दिल्ली: कनाडा के टोरंटो में शूटआउट किया गया. टोरंटो में 2 गैंग के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. टोरंटो में एक साथ ताबड़तोड़ 200 राउंड फायरिंग हुई. टोरंटो में हुए गैंगवार में 200 राउंड फायरिंग हुई. खुफिया एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक बुधवार रात फायरिंग हुई. पुलिस ने 23 लोगों को गिरफ्तार किया. चोरी की गाड़ियां भी बरामद की गई.
कनाडा के टोरंटो में शूटआउट
— First India News (@1stIndiaNews) November 15, 2024
टोरंटो में 2 गैंग के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग, टोरंटो में एक साथ ताबड़तोड़ 200 राउंड फायरिंग...#Firing #Canada #FirstIndiaNews @capolicereport pic.twitter.com/mbT3AsToK9