जयपुर: चिकित्सा शिक्षा विभाग से बड़ी खबर मिल रही है. SMS अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को नया मुखिया मिला. यूरोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ.नचिकेत व्यास को अधीक्षक की अहम जिम्मेदारी दी गई.
#Jaipur: चिकित्सा शिक्षा विभाग से बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) November 21, 2025
SMS अस्पताल के सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को मिला नया मुखिया, यूरोलॉजी के सीनियर प्रोफेसर डॉ.नचिकेत व्यास...#RajasthanWithFirstIndia @GajendraKhimsar @RajGovOfficial @ml_vikas pic.twitter.com/3CIUY0zn8Z
डॉ.व्यास अगले 1 महीने तक मौजूद अधीक्षक डॉ.विनय मल्होत्रा के अधीन काम करेंगे. डॉ.व्यास एक माह तक बतौर DESIGNATE अधीक्षक के रूप में काम करेंगे. विभाग के उप शासन सचिव शिव शंकर अग्रवाल ने आदेश जारी किए.