जयपुरः राजस्थान में मई तवे के समान तपती भीषण गर्मी वाला रहा, आसमना से बरसी आग के चलते पारा 50 डिग्री के पार पहुंच गया. यही कारण है कि इस भीषण गर्मी ने लोगों के हाल बेहाल कर दिए. लेकिन इसी बीच तपीश के बाद सुकून मिला है.
जून की शुरुआत के साथ ही प्रदेशवासियों को राहत की सांस मिली है. बारिश और ठंडी हवाओं से पारे में गिरावट दर्ज की गई है. प्रदेश के कई शहरों में आंधी और बारिश का दौर चला. ऐसे में कुछ घंटों के लिए प्रदेशवासियों को राहत मिली.
आज भी मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी-बारिश की संभावना जताई जा रही है. मौसम में गिरावट से प्रदेश के अधिकांश जिलों में पारा 45 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया है. हालांकि पश्चिम राजस्थान के कुछ इलाकों में 4-5 जून से हीटवेव चलेगी. लेकिन इसके बाद दूसरे और तीसरे सप्ताह में तापमान में गिरावट देखने मिलेगी.