नई दिल्लीः वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप को लेकर रेस जारी है. सभी टीमें अपने मैचों में जीत दर्ज कर फाइनल के लिए रेस में लगी हुई है इसी बीच दक्षिण अफ्रीका ने बड़ा उलटफेर किया है. अफ्रीका ने श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 2-0 से जीत दर्ज की है इसके साथ ही टीम ने टेस्ट चैंपियनशिप की तालिका में पहले स्थान पर छलांग लगाई है. और ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ लगा दी है. कंगारू टीम 2 दूसरे स्थान पर खिसक गई है.
ऐसे में अगर अंक तालिक पर नजर डाले तो दक्षिण अफ्रीका पहले स्थान पर पहुंच गई है. टीम ने श्रीलंका के खिलाफ जीत दर्ज की है. टीम 63.33 पॉइंट्स के साथ शीर्ष पर है. वहीं ऑस्ट्रेलिया दूसरे नंबर पर खिसक गई है. इसी फेहरिस्त में भारत पिंक बॉल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार कर सीधे तीसरे स्थान पर आ गया है. टीम इंडिया का पॉइंट्स प्रतिशत 57.29 है जिसने टीम इंडिया की चिंता और बढ़ा दी है.
भारत के लिए फाइनल का समीकरणः
जिसने ना सिर्फ पोजिशन पर बल्कि फाइनल के लिए भारत का समीकरण और ज्यादा मुश्किल कर दिया है. क्योंकि भारत पहले ही ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में दूसरा मैच हार कर 1-1 की बराबरी पर आ गया है. वहीं फिलहाल अभी 3 मैच बाकी हैं. ऐसे मे अगर फाइनल मैच में भारत की मौजूदगी के लिए टीम को बाकी तीनों मुकाबले जीतने होंगे. लेकिन अगर ऐसा करने में टीम कामयाब नहीं होती है. तो उसके लिए मुश्किलें बढ़ सकती है. और उसे दक्षिण अफ्रीका पर निर्भर रहना पड़ सकता है.
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज होगी अहमः
क्योंकि अभी दक्षिण अफ्रीका को पाकिस्तान के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है. अफ्रीका अगर यहां पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 1-0 से जीत हासिल करता है तो फाइनल में जगह पक्की कर लेगा. और अगर हारता है तो उसका समीकरण भी फंस सकता है.