विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026: राजस्थान के 13,500 से अधिक बूथों पर 100% कार्य पूरा, अंता में 2 दिसंबर 2025 से 12 मार्च 2026 तक SIR की प्रक्रिया

विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026: राजस्थान के 13,500 से अधिक बूथों पर 100% कार्य पूरा, अंता में 2 दिसंबर 2025 से 12 मार्च 2026 तक SIR की प्रक्रिया

जयपुर : निर्वाचन विभाग से बड़ी खबर मिल रही है. विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम–2026 के तहत अंता विधानसभा क्षेत्र में 2 दिसंबर 2025 से 12 मार्च 2026 तक SIR की प्रक्रिया होगी. 2 दिसंबर से 7 दिसंबर 2025 तक प्रशिक्षण एवं गणना प्रपत्र के मुद्रण का कार्य होगा. 8 दिसंबर से 6 जनवरी 2026 तक घर-घर गणना प्रपत्र के वितरण एवं संग्रहण का कार्य होगा. 12 जनवरी 2026 को मतदाता सूची का ड्राफ्ट प्रकाशित किया जाएगा. 

12 जनवरी 2026 से 11 फरवरी 2026 तक दावे एवं आपत्तियां ली जाएगी. 12 जनवरी से 5 मार्च 2026 तक नोटिस फेज रहेगा जिसमें सुनवाई एवं सत्यापन किया जाएगा. 12 मार्च 2026 को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा. राजस्थान के 13,500 से अधिक बूथों पर 100% कार्य पूरा हुआ. 6 दिन शेष रहते लगभग 90 प्रतिशत गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड किया जाएगा. 

अंता विधानसभा क्षेत्र में 2 दिसंबर 2025 से 12 मार्च 2026 तक SIR की प्रक्रिया होगी. प्रदेश के 84 प्रतिशत मतदाताओं को अब किसी भी प्रकार के दस्तावेज प्रस्तुत करने की जरूरत नहीं है. बाड़मेर में अब तक कुल 972 पोलिंग स्टेशनों पर शत प्रतिशत कार्य पूरा हुआ. साथ ही, बालोतरा के 555 और चूरू के 454 पोलिंग स्टेशनों पर 100 फीसदी कार्य पूरा हुआ. मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन ने बताया कि बाड़ी एवं बायतू विधानसभा क्षेत्र में 99 प्रतिशत से ज्यादा गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड किया गया. बाड़मेर, गुढामलानी और भीनमाल विधासनभा क्षेत्र में 98 प्रतिशत से अधिक गणना प्रपत्र डिजिटाइज्ड किया गया.