राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ.मधुकर गुप्ता की बड़ी उपलब्धि, ब्रिक्स में बनाए गए सलाहकार, इस स्ट्रेटीजिक नियुक्ति ने दिलाई वैश्विक विशेषज्ञता को पहचान

नई दिल्ली: राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ.मधुकर गुप्ता ने बड़ी उपलब्धि हासिल की हैं. ब्रिक्स में सलाहकार बनाए गए. इस स्ट्रेटीजिक नियुक्ति ने मधुकर गुप्ता की वैश्विक विशेषज्ञता को पहचान दिलाई. ब्रिक्स आंदोलन और वैश्विक पब्लिक पॉलिसी में अहम योगदान को पहचान मिली. 

भारत सरकार में अपने कार्यकाल के दौरान मधुकर गुप्ता ने चेन्नई के चोला शेरेटन होटल में ब्रिक्स पब्लिक सेक्टर कॉन्क्लेव आयोजित की थी. उन्होंने चीन में हुई ब्रिक्स समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का प्रतिनिधित्व किया, जिससे बहुपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिला. 

उनकी नियुक्ति से उच्च स्तरीय साझेदारी पनपेगी. कई क्षेत्रों में सीमा पार सहयोग बढ़ेगा और वैश्विक संसाधनों का दोहन हो सकेगा. ब्रिक्स का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव बढ़ने और उसकी पहल की रणनीतिक पहुंच बढ़ने की उम्मीद है. 

राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ.मधुकर गुप्ता की बड़ी उपलब्धि: 
-ब्रिक्स में बनाए गए सलाहकार
-इस स्ट्रेटीजिक नियुक्ति ने दिलाई मधुकर गुप्ता की वैश्विक विशेषज्ञता को पहचान
-ब्रिक्स आंदोलन और वैश्विक पब्लिक पॉलिसी में अहम योगदान को मिली पहचान 
-भारत सरकार में अपने कार्यकाल के दौरान मधुकर गुप्ता ने...
-चेन्नई के चोला शेरेटन होटल में आयोजित की थी ब्रिक्स पब्लिक सेक्टर कॉन्क्लेव
-उन्होंने चीन में हुई ब्रिक्स समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल का किया प्रतिनिधित्व
-जिससे बहुपक्षीय संबंधों को मिला बढ़ावा
-उनकी नियुक्ति से उच्च स्तरीय साझेदारी पनपेगी
-कई क्षेत्रों में सीमा पार सहयोग बढ़ेगा और हो सकेगा वैश्विक संसाधनों का दोहन
-ब्रिक्स का अंतर्राष्ट्रीय प्रभाव बढ़ने और उसकी पहल की रणनीतिक पहुंच बढ़ने की उम्मीद