फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर सहायक निर्माता दयाराम यादव का बयान, कहा- फिल्म में किसी जाति या धर्म विशेष को लेकर चर्चा नहीं

फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर सहायक निर्माता दयाराम यादव का बयान, कहा- फिल्म में किसी जाति या धर्म विशेष को लेकर चर्चा नहीं

जैतसर: फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर सहायक निर्माता दयाराम यादव का बयान सामने आाया है.  सहायक निर्माता दयाराम यादव ने कहा कि फिल्म आतंकवादी गतिविधियों पर आधारित है. फिल्म में किसी जाति या धर्म विशेष को लेकर चर्चा नहीं है. 

न्यायालय, केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड के आदेशों की पालना के बाद ही फिल्म रिलीज होगी. भरतपुर निवासी फिल्म के सहायक निर्माता दया राम यादव ने जानकारी दी. जैतसर निवासी फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर राज चांगरा ने भी कहा फिल्म सत्य घटना पर आधारित है.

फिल्म उदयपुर फाइल्स को लेकर सहायक निर्माता दयाराम यादव का बयान :
-कहा- फिल्म आतंकवादी गतिविधियों पर आधारित
-फिल्म में किसी जाति या धर्म विशेष को लेकर चर्चा नहीं
-न्यायालय, केंद्र सरकार व सेंसर बोर्ड के आदेशों की पालना के बाद ही फिल्म रिलीज होगी
-भरतपुर निवासी फिल्म के सहायक निर्माता दया राम यादव ने दी जानकारी 
-जैतसर निवासी फिल्म के कास्टिंग डायरेक्टर राज चांगरा ने भी कहा फिल्म सत्य घटना पर आधारित