जैसलमेर : भारत-पाक बॉर्डर के समीप संदिग्ध पकड़ा गया है जिससे सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है. जैसलमेर जिले के मुरार बॉर्डर क्षेत्र में गश्त के दौरान BSF ने एक संदिग्ध व्यक्ति को दबोचा है. पकड़े गए व्यक्ति की पहचान मोहम्मद इकबाल निवासी जिला अररिया, बिहार के रूप में हुई है.
BSF जवानों ने उसे मौके पर ही हिरासत में लेकर की सख्त पूछताछ शुरू कर दी है. प्रारंभिक पूछताछ के बाद इकबाल को शाहगढ़ थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सूत्रों के अनुसार, वह बॉर्डर के बेहद नज़दीक संदिग्ध परिस्थितियों में घूमता मिला है. उसके पास कोई वैध पहचान पत्र या अनुमति पत्र नहीं मिला है.
BSF और पुलिस अब यह जांच कर रही है कि वह सीमा क्षेत्र तक पहुंचा कैसे ? खुफिया एजेंसियों ने भी मामले की जांच अपने स्तर पर शुरू कर दी है. सुरक्षा दृष्टि से मामला बेहद संवेदनशील माना जा रहा है. जांच टीमें उसके मोबाइल और संपर्क सूत्रों की भी पड़ताल कर रही है. पूरे प्रकरण में सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हैं, पूछताछ से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है.