थार में 13 दिन का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ‘महागुजराज’, आर्मी-एयरफोर्स-नेवी के 30 हजार जवान लेंगे भाग

थार में 13 दिन का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ‘महागुजराज’, आर्मी-एयरफोर्स-नेवी के 30 हजार जवान लेंगे भाग

जैसलमेर: थार में 13 दिन का सबसे बड़ा युद्धाभ्यास ‘महागुजराज’होगा. 30 अक्टूबर से 11 नवंबर 2025 तक युद्धाभ्यास चलेगा. युद्धाभ्यास में आर्मी-एयरफोर्स-नेवी के 30 हजार जवान भाग लेंगे. 

युद्धाभ्यास के चलते बॉर्डर से लगते कुछ इलाके नो-फ्लाई जोन घोषित किए गए हैं. जैसलमेर से लेकर गुजरात के सर क्रीक तक  तालमेल होगा, थार से कच्छ तक रेंज यूनिफाइड ऑपरेशन, डीप स्ट्राइक व मल्टी-डोमेन वॉरफेयर का अभ्यास करेंगे. 

टी-90S, अर्जुन टैंक, हॉवित्जर, अपाचे अटैक व हेवी-लिफ्ट हेलिकॉप्टर जैसे आधुनिक हथियार दिखेंगे. नोटिस टू एयरमैन (NOTAM) जारी, वेस्टर्न एयर कॉरिडोर में उड़ान रूट बदले जा सकते हैं. 

काउंटर-ड्रोन, जामिंग व स्पेक्ट्रम मॉनिटरिंग पर विशेष ध्यान होगा, ड्रोन खतरों पर सीख UAV, प्रिसिशन मिसाइलें और इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर सिस्टम की हाई-टेक टेस्टिंग होगी. 

ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद सीमावर्ती सतर्कता बढ़ी है, सर क्रीक पर भी रणनीतिक फोकस होगा. देशीय प्रणालियों, नई रणनीतियों की परख, पश्चिमी सीमा की रेडिनेस आजमाने का बड़ा मंच है.