सुपर-8 की जंग सेमीफाइनल में तय करेगी दावेदारी, हर एक टीम को मिलेगी 3 मैच की तैयारी, जानें किसके बीच कब होगी भिड़ंत

सुपर-8 की जंग सेमीफाइनल में तय करेगी दावेदारी, हर एक टीम को मिलेगी 3 मैच की तैयारी, जानें किसके बीच कब होगी भिड़ंत

नई दिल्लीः टी-20 वर्ल्ड कप में एक के बाद एक रोमांचक मुकाबलों का सिलसिला अब सुपर-8 के काउंडाउन पर आ गया है. 19 जून से टूर्नामेंट के लिए सुपर-8 के मुकाबले खेले जाने है. जिसके लिए लगभग टीमें फाइनल हो गई है. सुपर-8 में भारत, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, यूएसए, इंग्लैंड और बांग्लादेश ने क्वालीफाई कर लिया है. 

इसके साथ सुपर-8 में आर पार शुरू होगी. कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में रखा गया है. जिसमें चार चार टीमें होंगी. हर टीम अपने ही ग्रुप में बाकी तीनों टीमों से भीड़ेगी. इसके साथ ही दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें फाइनल होगी. 27 जून को सेमीफाइनल के दो मैच खेले जाएंगे. जहां से खिताबी मुकाबले के लिए दो टीमें फाइनल होगी. जहां जीतने वाली टीम चैंपियन रहेगी.

ऐसे में अगर अभी तक फाइनल हुई टीमों के मैचों की बात करें तो इन्हें 3-3 मैच खेलने होंगे. इसके साथ ही टीमें अपने आगे के सफर को लाइन करेगी. 

सुपर-8 में भारतः

अफगानिस्तान बनाम भारत -20 जून

भारत बनाम बांग्लादेश -22 जून

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया -24 जून

सुपर-8 में ऑस्ट्रेलियाः

ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश -21 जून

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया -23 जून

ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत -24 जून

सुपर-8 में इंग्लैंडः

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज -20 जून

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका -21 जून

यूएसए बनाम इंग्लैंड -23 जून

सुपर-8 में दक्षिण अफ्रीकाः

यूएसए बनाम दक्षिण अफ्रीका -19 जून

इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका -21 जून

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका -24 जून

सुपर-8 में यूएसएः

यूएसए बनाम दक्षिण अफ्रीका -19 जून

यूएसए बनाम वेस्टइंडीज- 22 जून

यूएसए बनाम इंग्लैंड -23 जून

सुपर-8 में वेस्टइंडीजः

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज -20 जून

यूएसए बनाम वेस्टइंडीज -22 जून

वेस्टइंडीज बनाम दक्षिण अफ्रीका -24 जून

सुपर-8 में अफगानिस्तानः

अफगानिस्तान बनाम भारत -20 जून

अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया  23 जून 

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश -25 जून

सुपर-8 में बांग्लादेशः

बांग्लादेश बनाम ऑस्ट्रेलिया -21 जून

बांग्लादेश बनाम भारत -22 जून 

बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान -25 जून

इन मैचों के आधार पर ही दो ग्रुप में बांटी गई 4-4 टीमों के लिए 2-2 सेमीफाइनलिस्ट तय होंगे. कि आखिर कौन सेमीफाइनल खेलेगा. और वहां जीतने वाली दो टीमें फाइनल में दो दो हाथ करेगी. फाइनल 29 जून को खेला जाएगा.