उत्तरकाशी आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ी, उत्तरकाशी आपदा में अब तक 6 की मौत, 30 लापता

उत्तरकाशी आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ी, उत्तरकाशी आपदा में अब तक 6 की मौत, 30 लापता

उत्तराखंड: उत्तरकाशी आपदा में मरने वालों की संख्या बढ़ गई है. उत्तरकाशी आपदा में अब तक 6 की मौत हो गई, जबकि 30 लापता हो गए. लापता लोगों में सेना के 10 जवान शामिल हैं. 11 जवानों समेत 13 घायलों को एयर लिफ्ट किया गया. हेलीकॉप्टर के जरिए लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है. सेना, NDRF, SDRF, ITBP रेस्क्यू में जुटी है.

आपको बता दें कि मंगलवार को उत्तराखंड के धराली गांव में बादल फटने से पूरे गांव में तबाही का मंजर छा गया है. उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटना स्थल का जायजा लिया. धामी ने कहा कि राहत और बचाव का काम जारी है. अब तक 130 लोगों को बचाया गया है. कई इलाकों से संपर्क टूट गया है. सेना के हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं. पीएम मोदी हालात पर नजर बनाए हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड सीएम से बात की है. केंद्र से हर संभव मदद का भरोसा दिया है. पीएम ने रेस्क्यू ऑपरेशन पर जानकारी ली है. राहत-बचाव अभियान में तेजी के निर्देश दिए थे. 

घर खाली कराने के आदेशः
नदी किनारे बसे घर खाली कराने के आदेश दिए गए है. भटवाड़ी से लेकर चिन्यालीसौड़ तक घर खाली कराए जाएंगे. लोगों से नदी के किनारों से दूर रहने की अपील है. उत्तरकाशी धराली हादसे में रेस्क्यू टीम तैनात की गई है. राहत बचाव में ITBP, NDRF, SDRF तैनात की गई है. अबतक करीब 130 लोगों का रेस्क्यू किया गया है. 70 से ज्यादा लापता होने की संभावना है. जिला प्रशासन ने अब तक 4 लोगों की मौत की पुष्टि की है.      

कई जवानों के लापता होने की आशंकाः
बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. जिसके बाद हर्षिल में नदी किनारे बना हेलिपैड बह गया. सेना का कैंप भी त्रासदी की चपेट में आ गया. कई जवानों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. 14, राजपूताना राइफल्स यूनिट तैनात थी. हादसे के समय 200 से ज्यादा लोग मौजूद थे.