लौटते हुए मानसून ने एक बार फिर करौली वासियों को किया तरबतर, कई स्थानों पर झमाझम बरसात, डेढ़ दर्जन भेडों की मौत

लौटते हुए मानसून ने एक बार फिर करौली वासियों को किया तरबतर, कई स्थानों पर झमाझम बरसात, डेढ़ दर्जन भेडों की मौत

करौली : लौटते हुए मानसून ने एक बार फिर जिले वासियों को तरबतर कर दिया. जिला मुख्यालय समेत जिले में कई स्थानों पर झमाझम बरसात हुई. मंडरायल क्षेत्र में आज सर्वाधिक 2 इंच बरसात हुई. करौली के समीप पांचना बांध पर 40 MM और करौली में 31 MM बरसात हुई. टोड़ा हभीम में 26 MM, जगर बांध पर 20MM, श्री महावीर जी में 16 MM, हिंडौन में 12 MM और नादौती में 5 MM पानी बरसा. 

फिर नदी बांध तालाब में भी पानी की आवक:
डांग क्षेत्र में बरसात से एक बार फिर नदी बांध तालाब में भी पानी की आवक हुई. इस बार मानसून में जिले में औसत से दोगुनी बरसात हो चुकी है. करौली क्षेत्र में आज फिर अचानक बदला मौसम का मिजाज बदल गया. जिला मुख्यालय पर आकाशीय गर्जना के साथ बदरा बरसे. दोपहर बाद आसमान में अचानक छाई काली घटाएं और बरसात हुई. तेज हवाओं के साथ हुई बरसात से तापमान में भी गिरावट आई. बारिश के दौरान सड़कों पर भी वह पानी निकला. 

आकाशीय बिजली गिरने से डेढ़ दर्जन भेडों की मौत:
मौसम के बदले मिजाज से वातावरण में भी ठंडक का एहसास हुआ. ग्रामीण क्षेत्र में भी कहीं मध्यम तो कहीं तेज बरसात हुई. वहीं आकाशीय बिजली गिरने से डेढ़ दर्जन भेडों की मौत हुई. मंडरायल उपखंड में कोट पसैला क्षेत्र की घटना बताई जा रही है. तेज बारिश के दौरान पशुपालक की भेड़ पेड़ के नीचे थी. इस दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और भेड़े झुलस गई. मंडरायल तहसीलदार शीशराम ने घटना की जानकारी ली. पशु विभाग की मेडिकल टीम को भी मौके पर पोस्टमार्टम के लिए बुलाया. मंडरायल क्षेत्र में आकाशीय गर्जना के साथ तेज बरसात हुई है.