Rajasthan Weather: राजस्थान में चुभने लगी तल्ख धूप... बढ़ने लगा तापमान, गंगानगर में पहुंचा 39 डिग्री

Rajasthan Weather: राजस्थान में चुभने लगी तल्ख धूप... बढ़ने लगा तापमान, गंगानगर में पहुंचा 39 डिग्री

जयपुरः राजस्थान में तापमान बढ़ने के साथ ही तल्ख धूप चुभने लगी है. कई शहरों में पारा 35 डिग्री पार पहुंच गया है. गंगानगर में 39 डिग्री पारा पहुंच गया है. वेदर एक्सपर्ट की माने तो 3-4 दिन में मौसम में तब्दीली आएगी. उदयपुर संभाग समेत कई हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. 

म्यांमार से लगने वाले बंगाल की खाड़ी में परिसंचरण तंत्र बन रहा है. जिसके 24 घंटों में तीव्र होकर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है. दक्षिणी ओडिशा,उत्तरी आंध्र तट पर और तीव्र होकर अवदाब बनने से 28 सितंबर से 3 अक्टूबर के दौरान पूर्वी,दक्षिणी-पूर्वी और दक्षिणी भागों में मेघगर्जन के साथ बारिश होने के आसार बन रहे है.