टोंक : राजस्थान के टोंक जिले में फूड पॉइजनिंग से 150 लोग बीमार हो गए. शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोग बीमार हुए. एक साथ उल्टी-दस्त और पेट में गड़बड़ी से हड़कंप मचा.
सभी लोगों को केकड़ी जिला अस्पताल पहुंचाया.गंभीर हालत में 2 लोगों को अजमेर रैफर किया. फिलहाल केकड़ी अस्पताल में 3 लोगों का इलाज जारी है.
#Tonk: फूड पॉइजनिंग से 150 लोग बीमार
— First India News (@1stIndiaNews) May 31, 2024
शादी समारोह में खाना खाने के बाद लोग हुए बीमार, एक साथ उल्टी-दस्त और पेट में गड़बड़ी से मचा हड़कंप, सभी लोगों को केकड़ी...#FoodPoisoning #RajasthanWithFirstIndia @DCDMTonk pic.twitter.com/zu8DHOTO9b
बाकी सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी. देवली के नासिरदा थाना इलाके के बीजवाड़ गांव का मामला है.