टोंकः टोंक के पीपलू शहर सहित क्षेत्र में 4 घंटे में 6 इंच से अधिक पानी बरसा है बुधवार सुबह से मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. पीपलू से बगड़ी रोड, मासी नदी रपट पर भारी पानी आवक के चलते आवागमन बंद हो गया है. पीपलू से नाथड़ी व पीपलू काशीपुरा रपट पर भी पानी बढ़ रहा है. कभी भी आवागमन बंद हो सकता है. ऐसे में पीपलू उपखंड मुख्यालय टापू बन जाएगा. पीपलू शहर से बाहर निकलने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे. लगातार बारिश से निचले इलाकों की दुकानों, मकानों में पानी भरा है. मौसम विभाग ने पूर्व चेतावनी जारी की थी.
तालाब टूटने के कगार परः
अलसुबह से ही तेज बारिश का दौर जारी है. तेज बारिश से जगह-जगह जल भराव की स्थिति बनी है. चैनपुरा फाटक के पास निर्माणाधीन पुलिया के चलते भारी जल भराव की स्थिति बनी है. शहर की तरफ जाने वाले कई वाहन पानी में फंसे है. पलेई, महाराजपुरा समेत कई गांव के तालाब टूटने के कगार पर है. लेकिन मौके पर प्रशासन की तरफ से कोई भी इंतजाम नहीं दिखे.
बाढ़ के हालात बनेः
निवाई में बाढ़ के हालात बने है. लगातार देर रात से मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ है. 80 फीट रोड पर पहुंच स्थानीय प्रशासन निचली बस्तियों में भरे पानी का जायजा ले रहा है. उपखंड अधिकारी रामकरण सिंह, अधिशासी अधिकारी मनोहर लाल जाट, विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव, नपाध्यक्ष दिलीप इसरानी मौजूद है. स्थानीय प्रशासन नगरपालिका, कर्मचारी, जेसीबी मशीनों सहित नला रोड कच्ची बस्ती पहुंचा.
मकानों में घुसा पानीः
चौधरी कॉलोनी में मिश्रा कॉलोनी में बने हुए मकान से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. दोनों कॉलोनी के मकान में करीब 3-3 फीट पानी घुस गया है. NH-52 बीसलपुर परियोजना कार्यालय में करीब 5 से 6 फीट पानी है. कुछ ही देर में टोंक जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल निवाई दर्ज पहुंचेगी. उपखंड क्षेत्र में सुबह 8:20 तक 167 MM बारिश हुई है.
जिला प्रशासन लगातार सेना के सम्पर्क मेंः
जिले भर में भारी बारिश को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है. जिला प्रशासन राहत बचाव कार्यों को लेकर सेना के सम्पर्क में है. मूसलाधार तूफानी बारिश के चलते SDRF की तीन टीमों और सिविल डिफेन्स के सभी जवानों को अलर्ट मोड में रखा गया है. ADM रामरतन सौंकरिया बाढ़ नियंत्रण कक्ष से लगातार जिले में हो रही बारिश की अपडेट ले रहे है. ब्लॉक और पंचायत स्तरीय अधिकारियों से भी बारिश से जुड़े अपडेट ले रहे है. SDM हुकमीचंद रोहलानिया नगर परिषद के अमले के साथ फिल्ड में उतरे.