मध्यप्रदेश: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग घायल हो गए. हादसे के बाद 5 घायलों को जिला अस्पताल में उपचार दिया जा रहा है, जबकि 7 गंभीर घायलों को रीवा रेफर कर दिया गया है.
पुलिस और प्रशासन ने घटनास्थल पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.