जयपुर: ट्रेन का सफर आज से महंगा हुआ. रेलवे ने किराया वृद्धि की अधिसूचना जारी की. 215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को अतिरिक्त चुकाने होंगे. अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त यात्रियों को चुकाने होंगे.
216 से 2,250 किमी तक किराये में 5 रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी की. द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराए में 2025 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं.
रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर को यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का ऐलान किया था.
राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ, जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल सहित
अन्य विशेष ट्रेनों में भी क्लास के अनुसार वही बढ़ोतरी लागू हुई.
रिजर्वेशन शुल्क,सुपरफास्ट चार्ज आदि में कोई बदलाव नहीं,GST भी पहले की तरह लागू रहेगी. उप नगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट पर कोई बदलाव नहीं हुआ. सभी प्रकार के सीजन टिकट उपनगरीय,गैर-उपनगरीय में कोई बदलाव नहीं हुआ.
ट्रेन का सफर आज से महंगा:
-रेलवे ने जारी की किराया वृद्धि की अधिसूचना
-215 किलोमीटर से ज्यादा का सफर करने वाले यात्रियों को चुकाने होंगे अतिरिक्त
-अब हर किलोमीटर के लिए 1 से 2 पैसे अतिरिक्त चुकाने होंगे यात्रियों को
-216 से 2,250 किमी तक किराये में 5 रुपये से 20 रुपये तक की बढ़ोतरी
-द्वितीय श्रेणी आर्डिनरी ट्रेनों के किराए में 2025 किमी तक कोई बढ़ोतरी नहीं
-रेल मंत्रालय ने 21 दिसंबर को किया था यात्री किराया बढ़ाने के फैसले का ऐलान
-राजधानी, शताब्दी, दुरंतो, वंदे भारत, तेजस, हमसफर, अमृत भारत, गरीब रथ,
-जन शताब्दी, अंत्योदय, गतिमान, युवा एक्सप्रेस, नमो भारत रैपिड रेल सहित
-अन्य विशेष ट्रेनों में भी क्लास के अनुसार लागू हुई वही बढ़ोतरी
-रिजर्वेशन शुल्क,सुपरफास्ट चार्ज आदि में कोई बदलाव नहीं,GST भी पहले की तरह लागू
-उप नगरीय ट्रेनों के सिंगल टिकट पर नहीं हुआ कोई बदलाव
-सभी प्रकार के सीजन टिकट उपनगरीय,गैर-उपनगरीय में कोई बदलाव नहीं