VIDEO: परिवहन विभाग का बड़ा फैसला, अब फिटनेस सेंटर्स की होगी जांच, देखिए ये खास रिपोर्ट

जयपुर: प्रदेश में फ़िटनेस सेंटरों की मनमानी रोकने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फ़ैसला किया है. अब प्रदेश के सभी फ़िटनेस सेंटरों की  इंटर रीजन जाँच की जाएगी. परिवहन मुख्यालय ने इसके लिए आदेश जारी कर दिये हैं.

प्रदेश में संचालित निजी फ़िटनेस सेंटर परिवहन विभाग के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं. विभाग के तमाम प्रयासों के बाद भी फ़िटनेस सेंटरों का फ़र्जीवाडा कम नहीं हो रहा है. फ़िटनेस सेंटरों की सबसे बड़ी गड़बड़ी है बिना गाड़ी के आये फ़िटनेस जारी करना अभी भी प्रदेश के कई फ़िटनेस सेंटर ऐसे हैं जो वाहन के आये बिना ही फ़िटनेस जारी कर रहे हैं. इसके साथ ही फ़िटनेस योग्य नहीं होने के बाद भी वाहनों को फ़िटनेस बनाई जा रही है. कई जगह ऐसे भी सेंटर हैं जो मनमानी का शुल्क वसूल रहे हैं. परिवहन विभाग ने बीते कुछ दिनों में ऐसे फ़िटनेस सेंटरों पर कार्रवाई कर सख़्ती ज़रूर की है लेकिन इसके बाद भी फ़िटनेस सेंटर संचालकों की मनमानी रुक नहीं रही है. इसका सबसे बड़ा कारण है स्थानीय स्तर पर फ़िटनेस सेंटर संचालक और परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत, इस मिली भगत के कारण ही परिवहन मुख्यालय तक सही रिपोर्ट नहीं आती है.

फ़िटनेस सेंटरों और परिवहन विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत रोकने के लिए परिवहन विभाग ने बड़ा फ़ैसला लिया है. अब प्रदेश में फ़िटनेस सेंटरों की भी इंटररीजन जाँच की जाएगी. परिवहन विभाग के इस फ़ैसले से फ़िटनेस संचालकों में हड़कंप है क्योंकि अब फ़िटनेस सेंटर को चेक करने दूसरे ज़िले के अधिकारी आयेंगे.

कौन अधिकारी कहां चेक करेंगे फ़िटनेस सेंटर
- तकनीकी रूप से दक्ष DTO, MVI, MVSI का दल करेगा चेकिंग
- जयपुर प्रथम के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO जालोर छगन मालवीय,कोटा के MVI अवधेश डाँगी होंगे साथ
- जयपुर RTO द्वितीय के फ़िटनेस सेंटरो की जाँच करेंगे DTO सिरोही रजनीश,MVI भारत जाँगिड रहेंगे साथ
- दौसा RTO के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे डूंगरपुर DTO अनिल माथुर, MVI दिनेश मिश्रा और झाबर सिंह होंगे साथ
- RTO भरतपुर के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO सुमेरपुर रामेश्वर वैष्णव MVI विनोद सैनी और गौरव सक्सेना रहेंगे साथ
- RTO अलवर के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO अजमेर राजीव विजय MVI नवनीत बाटड और रणधीर जौहर राहेंगे साथ
- सीकर RTO के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO केकड़ी दयाशंकर गुप्ता MVI मनीष चुग रहेंगे साथ 
- बीकानेर RTO के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO किशनगढ़ अनूप चौधरी, MVI सुरेंद्र गुलिया और नवल मीणा रहेंगे साथ
- अजमेर RTO के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO जयपुर प्रथम सुनील सैनी,MVI मनोज शर्मा गजेंद्र ओझा 
- RTO जोधपुर के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO जयपुर रमेश पांडेय, MVI रजत माथुर, मनीष माथुर 
- RTO पाली के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO जयपुर द्वितीय संजय शर्मा, MVI बलबीर सिंह ,यशपाल शर्मा
- RTO उदयपुर के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO ब्यावर RK चौधरी, MVI मनीष माथुर , सुरेंद्र गहलोत
- RTO चित्तौड़गढ़ के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO पाली विजय कुमार मीणा, MVI अखिलेश सिंह, पुष्पेंद्र सिंह
- RTO कोटा के फ़िटनेस सेंटरों की जाँच करेंगे DTO शाहपुरा यशपाल यादव MVI अतुल कटियार, करणी सिंह