ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम ! ब्राजील को 50%, साउथ कोरिया को 15% टैरिफ का झटका, ब्राजील से आने वाले कुछ उत्पादों पर 50% टैरिफ के आदेश 

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर टैरिफ बम फोड़ा! ब्राजील को 50%, साउथ कोरिया को 15% टैरिफ का झटका दिया. ब्राजील से आने वाले कुछ उत्पादों पर 50% टैरिफ के आदेश दिए. यह आदेश एक नए कार्यकारी आदेश के तहत लागू किया गया.

यह नया 50% टैरिफ 1 अगस्त 2025 से लागू हो जाएगा. साउथ कोरिया पर भी 15% आयात शुल्क (टैरिफ) के आदेश दिए. ट्रंप बोले-'ब्राजील की सरकार ने कानून राज को कमजोर किया और हम ऐसे मानवाधिकार उल्लंघनों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. वहीं फैसले का ब्राजील-अमेरिका के संबंधों पर असर  पड़ सकता है. टैरिफ बढ़ाने से कॉफी जैसे उत्पाद अमेरिका में महंगे हो सकते है. 

ट्रंप ने फिर फोड़ा टैरिफ बम !: 
-ब्राजील को 50%,साउथ कोरिया को 15% टैरिफ का झटका 
-ब्राजील से आने वाले कुछ उत्पादों पर 50% टैरिफ के आदेश 
-यह आदेश एक नए कार्यकारी आदेश के तहत किया गया लागू 
-यह नया 50% टैरिफ 1 अगस्त 2025 से हो जाएगा लागू 
-साउथ कोरिया पर भी 15% आयात शुल्क (टैरिफ) के आदेश 
-ट्रंप बोले-'ब्राजील की सरकार ने कानून राज को कमजोर किया
-और हम ऐसे मानवाधिकार उल्लंघनों को बर्दाश्त नहीं करेंगे
-वहीं फैसले का ब्राजील-अमेरिका के संबंधों पर पड़ सकता असर 
-टैरिफ बढ़ाने से कॉफी जैसे उत्पाद अमेरिका में हो सकते महंगे