झालावाड़: झालावाड़ में स्कूल हादसा प्रकरण में घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालावाड़ अस्पताल पहुंची. सांसद दुष्यंत सिंह भी साथ हैं. घटना में घायल बच्चों की वसुंधरा राजे कुशलक्षेम पूछ रहीं है. मृतक बच्चों के परिजनों को वसुंधरा राजे ने ढाढस बंधाया. झालावाड़ दुखद हादसे पर वसुंधरा राजे ने दुख जताते हुए कहा कि भगवान ने हमसे 7 स्कूली बच्चे छीन लिए. दुखद हादसे की पुनरावृत्ति न हो.
जहां भी जर्जर स्कूल है उन्हें जल्द शिफ्ट कर दिया जाएगा. झालावाड़ के अंदर बारिश बहुत ही जोरदार होती है, जो स्कूल बिल्डिंग जर्जर है उन्हें गिराकर नई बिल्डिंग बनाने का काम किया जाएगा. पूरा झालावाड़ परिवार दुख में है. दुखद हादसे पर राजनीति करने का समय नहीं है. मेरा सभी लोगों से इतना सा निवेदन है कि अभी राजनीति करने का समय नहीं है.
अभी जो हमारे दिल पर से गुजर रही है उसको समझने की कोशिश करें. हर स्कूल में जांच होनी चाहिए कि जहां भी ऐसी स्थिति है वहां उसे तत्काल दुरुस्त किया जाए और यह तब ही संभव हो सकता है जब सभी जगह शिक्षा विभाग अपने स्तर पर सर्वे करवाएं. यह हादसा जो हुआ है वह बहुत दुखद है, यह रिपीट नहीं होना चाहिए.