Vice President Election 2025: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी बोले- मुझे पूरा विश्वास है, हम जीतने जा रहे हैं 

Vice President Election 2025: इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी बोले- मुझे पूरा विश्वास है, हम जीतने जा रहे हैं 

नई दिल्ली: उपराष्ट्रपति पद चुनाव के लिए मतदान हो रहा है. इस बीच INDI गठबंधन के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार सुदर्शन रेड्डी का स्टेटमेंट सामने आया है.सुदर्शन रेड्डी ने कहा ​कि मुझे पूरा विश्वास है, हम जीतने जा रहे हैं. लोगों की अंतरात्मा को जगाने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी. मुझे नहीं पता कि क्रॉस-वोटिंग क्या होती है.

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग जारी है. NDA की ओर से CP राधाकृष्णन उम्मीदवार हैं, जबकि इंडिया गठबंधन से B सुदर्शन रेड्डी उम्मीदवार हैं. पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा में जेडीएस सांसद एचडी देवेगौड़ा उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डालने के लिए संसद भवन पहुंचे. वह इस दौरान व्हीलचेयर पर बैठे हुए​ दिखाई दिए. इंडिया गठबंधन के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी. 

सुदर्शन रेड्डी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है, हम चुनाव जीतने जा रहे हैं. मैं केवल लोगों की अंतरात्मा की आवाज को जगाने की कोशिश कर रहा हूं. मैंने यह नहीं कहा कि क्रॉस-वोटिंग होगी. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी उप राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया. उनके साथ-साथ और भी भाजपा के सांसदों ने मतदान किया है.उपराष्ट्रपति पद के लिए मतदान शुरू हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाल दिया है. वोट डालने के बाद वह संसद भवन से रवाना हुए.

आपको बता दें कि देश के 17वें उपराष्ट्रपति के लिए आज चुनाव हो रहे हैं. NDA गठबंधन ने सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं इंडिया गठबंधन ने बी सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने बहुत ही विचार-विमर्श के बाद राधाकृष्णन का नाम चुना है. अहम बात यह है कि इस बार दोनों ही उम्मीदवार दक्षिण भारत से हैं.