Viksit Rajasthan 2047:  मंत्री झाबर सिंह खर्रा बोले-जब स्थानीय निकाय सशक्त होते हैं तो सरकार भी मजबूत होती है

जयपुर: फर्स्ट इंडिया न्यूज की ओर से विकसित राजस्थान 2047 सेमिनार का आयोजन किया गया. रोड मैप ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट विषय पर सेमिनार आयोजित हुई. होटल क्लार्क्स आमेर में सेमिनार आयोजित हुई. कार्यक्रम में मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे पूर्वजों ने पहले बसाए गांवों में सभी व्यवस्थाएं की. उस वक्त उनका ड्रेनेज सिस्टम, सफाई, शुद्ध वातावरण, चौड़ी सड़कें आज से बेहतर थी. जब स्थानीय निकाय सशक्त होते हैं तो सरकार भी मजबूत होती है.

शहरों का विकास होना चाहिए उनके व्यवस्थित तरीके से:
ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने भी संबोधित किया. ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने कहा कि विकसित राजस्थान के संकल्प को साकार करने के लिए सभी की जिम्मेदारी है. शहरों का विकास इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलप होने से नहीं है, शहरों का विकास उनके व्यवस्थित तरीके से होना चाहिए.

समस्याओं का तात्कालिक निस्तारण बहुत जरूरी:
कार्यक्रम में शासन सचिव रवि जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि साफ सफाई केवल घर के बाहर की नहीं है. इसके साथ में बहुत सारे पहलू जुड़े हुए हैं. डोर टू डोर कचरा संग्रहण, सॉलिड वेस्ट, कचरा निस्तारण सहित कई है. समस्याओं का तात्कालिक निस्तारण बहुत जरूरी है. अरबन एरिया में पिछले कुछ दशकों में वृद्धि हुई है.

शहरी सरकारों में आर्थिक चुनौतियां बहुत:
कार्यक्रम में शासन सचिव रवि जैन ने कहा कि शहरी क्षेत्र में जो अनुभव पवन अरोड़ा जी को है. वो शायद यहां बैठे किसी को भी नहीं होगा. जयपुर की तस्वीर बदलने वाले कार्य किए हैं. यहां तक कि हाउसिंग बोर्ड को तो अब पवन अरोड़ा जी के नाम से जानते हैं. प्लानिंग होगी तभी शहर को सुंदर बनाया जा सकता है. शहरी सरकारों में आर्थिक चुनौतियां बहुत है. आर्थिक चुनौतियों को दूर करने के लिए हमारी एक टीम सूरत भी जाकर आई है. 

किसी भी देश की जीडीपी में शहरी विकास बड़ा योगदान:
इस मौके पर फर्स्ट इंडिया CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने सेमिनार को संबोधित किया. पवन अरोड़ा ने कहा कि शहरी विकास देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन होता है. किसी भी देश की जीडीपी में शहरी विकास बड़ा योगदान देता है. शहर का इस तरह विकास हो कि जनता अच्छा जीवन जी सके. शहरी विकास भी इस तरह का हो कि शहर उसका बोझ ढो सके. 

ग्रामीण परिवेश से आने के बाद भी मंत्री जी ने जो कर दिखाया:
फर्स्ट इंडिया CEO एंड मैनेजिंग एडिटर पवन अरोड़ा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से आने के बाद भी मंत्री जी ने जो कर दिखाया. वो ये साबित करता है कि विजन किसी की बपौती नहीं है. राजस्थान अब एक अग्रणी प्रदेश बन चुका है. पवन अरोड़ा ने कहा कि एक दौर था जब प्रदेश को बीमारू प्रदेश कहते थे, लेकिन अब राजस्थान तरक्की के पथ पर है. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झाबर सिंह खर्रा मौजूद है. ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर, शासन सचिव रवि जैन भी कार्यक्रम में उपस्थित हैं.