जयपुर: ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2 नवंबर को आयोजित होगी. 850 पदों के लिए एक ही पारी में भर्ती परीक्षा आयोजित होगी. 5.4 लाख अभ्यर्थी ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल होंगे. आज अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र जिले की जानकारी दी जाएगी.
30 अक्टूबर को बोर्ड की ओर से एडमिट कार्ड जारी होंगे. बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड के संबंध में विज्ञप्ति जारी की. पुरुष अभ्यर्थी आधी, पूरी आस्तीन की शर्ट,T शर्ट,कुर्ता पजामा पेंट पहन कर परीक्षा देंगे. महिला अभ्यर्थी सलवार सूट,चुन्नी, साड़ी, पुरी आधी आस्तीन की शर्ट, आधी पूरी आस्तीन का कुर्ता ब्लाउज एवं बालों में साधारण रोड बैंड लगा सकेंगी.
महिला परीक्षार्थी को कांच की पतली चूड़ियां पहनकर आने की अनुमति होगी. साधा कलावा,जनेऊ जिसमें किसी प्रकार का मेटल नहीं हो. हवाई चप्पल,सेंडल,जूते मौजे सभी टखने तक के पहनने की अनुमति होगी.
ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा 2 नवंबर को:
-850 पदों के लिए एक ही पारी में आयोजित होगी भर्ती परीक्षा
-5.4 लाख अभ्यर्थी होंगे ग्राम विकास अधिकारी भर्ती परीक्षा में शामिल
-आज अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र जिले की दी जाएगी जानकारी
-30 अक्टूबर को बोर्ड की ओर से जारी होंगे एडमिट कार्ड,
-बोर्ड की ओर से अभ्यर्थियों को ड्रेस कोड के संबंध में जारी की संबोधित विज्ञप्ति,
-पुरुष अभ्यर्थी आधी,पूरी आस्तीन की शर्ट,T शर्ट,कुर्ता पजामा पेंट पहन कर देंगे परीक्षा,
-महिला अभ्यर्थी सलवार सूट,चुन्नी, साड़ी, पुरी आधी आस्तीन की शर्ट,
-आधी पूरी आस्तीन का कुर्ता ब्लाउज एवं बालों में साधारण रोड बैंड लगा सकेंगी,
-महिला परीक्षार्थी को कांच की पतली चूड़ियां पहनकर आने की अनुमति होगी,
-साधा कलावा,जनेऊ जिसमें किसी प्रकार का मेटल नहीं हो,
-हवाई चप्पल,सेंडल,जूते मौजे सभी टखने तक के पहनने के होगी अनुमति