नई दिल्लीः क्रिकेट जगत में रन मशीन के नाम से फेमस किंग कोहली ने तहलका मचा दिया. कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शानदार शतक जड़ा. इसके साथ ही खिलाड़ी ने सचिन तेंदुलकर का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. विराट कोहली ने अपने वनडे करियर का 52वां शतक लगा दिया है.
इस शतक के साथ ही खिलाड़ी के खाते में इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 83 शतक हो गए है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कोहली ने पहले वनडे मैच में 102 गेंदों में शतकीय पारी खेली. जिसमें 7 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.
रचा इतिहासः
इसके साथ ही कोहली अब वनडे क्रिकेट इतिहास में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए है. यह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका छठा वनडे शतक रहा. इससे पहले सचिन तेंदुलकर और डेविड वॉर्नर, दोनों ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI में पांच-पांच शतक लगाए थे. लेकिन अब इस रेस में कोहली 6 शतक के साथ आगे निकल गए है
तेंदुलकर को छोड़ा पीछेः
कोहली के वनडे करियर का 52वां शतक है. इस 52वें शतक के साथ, विराट कोहली अब किसी एक इंटरनेशनल फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले वह 51 शतकों के साथ महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की बराबरी पर थे, तेंदुलकर ने टेस्ट में 51 शतक जड़े हैं.