पहले पानी चोरी, अब सीनाजोरी ! सरकारी पानी बेचने के प्रकरण में जलदाय विभाग ने 4 टैंकर चालकों के खिलाफ दर्ज कराई FIR

जयपुर: पहले पानी चोरी, अब सीनाजोरी...! ऐसा ही मामला सामने आया है राजस्थान की राजधानी जयपुर से.जहां पर सरकारी पानी बेचने के प्रकरण में जलदाय विभाग ने 4 टैंकर चालकों के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. FIR होने पर अब टैंकर संचालक ठेकेदारों की दादागिरी सामने आई है. 

नॉर्थ जोन 1 व नॉर्थ जोन 4 में टैंकर से सप्लाई रोकी गई. ठेकेदारों ने अफसरों को काम बंद करने का संदेश भेजा. विद्याधर नगर, करधनी, बनीपार्क, शास्त्री नगर में असर पड़ेगा. टैंकर चालक जनता तक फ्री पानी पहुंचाने की बजाय पानी बेच रहे है.

700 से 800 रुपए प्रति टैंकर सरकारी पानी बेचा जा रहा है. संचालन से जुड़े ठेकेदार पहले भी विवादों में रह चुके है. रामरतन, मुकेश ट्रेडर्स व नरेंद्र सिंह के पास सप्लाई का ठेका है.