IND vs WI: कोहली-रोहित के लिए चुनौती होगी वेस्टइंडीज, गेंदबाज ले सकते हैं परीक्षा

नई दिल्लीः वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत आज टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगा. दो टेस्ट मैचों के अलावा भारत को 3 वनडे 5 टी20 मैच भी खेलने हैं. टेस्ट मैच के आगाज के साथ ही भारत आज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत भी करेगा. जोकि आज के मुकाबले को और खास बनायेगा. 

इस सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार प्लेयर नजर आने वाले हैं. ऐसे में फैंस की नजर कोहली और रोहित पर भी रहेगी. क्योंकि कोहली हाल ही में खेले गये आईपीएल सीजन से दुबारा फॉर्म में लौट चुके हैं खिलाड़ी के बल्ले से आईपीएल में शतक भी निकले. 

ऐसे में फैंस की आज उम्मीद होगी की विराट कुछ कमाल कर दिखाये. लेकिन एक चिंता जरूर हैं जो टीम को लंबे समय से सता रही हैं. कि आखिर कप्तान रोहित का बल्ला कब चलता नजर आयेगा. क्योंकि लंबे समय से रोहित के बल्ले से कोई तूफानी पारी नहीं आयी हैं. और इस बार का आईपीएल सीजन भी खिलाड़ी के लिए कुछ खास नहीं रहा हैं. जोकि सभी के मन में सवाल खड़े कर रहा हैं कि क्या आज रोहित का बल्ला चलेगा या नहीं. 

रोहित की फॉर्म बड़ी चिंताः
ये बात आज हम इसलिए भी कर रहे हैं क्योंकि मेजबार टीम का प्रदर्शन पिछले लंबे समय से भारत के खिलाफ अच्छा नहीं रहा हैं. और इस बार तो वेस्टइंडीज वनडे वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गई हैं. टीम की हालात काफी ज्यादा खराब हैं दिग्गज प्लेयर फॉर्म से आउट चल रहे हैं लेकिन फिर भी टीम को हल्के में नहीं लिया जा सकता हैं. 

टीम इंडिया के लिए विंडीज को उसी के घर में क्लीन स्वीप करना इतना आसान भी नहीं होगा, जितना की सोचने में लग रहा है. वेस्टइंडीज की टीम में केमार रोच, शेनॉन गैब्रिएल, जेसन होल्‍डर और अल्‍जारी जोसेफ जैसे स्टार गेंदबाज हैं, जो कोहली और रोहित समेत सभी भारतीय स्टार बल्लेबाज मुश्किलों में ड़ाल सकते हैं. 

वेस्टइंडीज ने श्रीलंका और पाकिस्‍तान से खेला ड्रॉः
वेस्टइंडीज ने अपने घर में इंग्‍लैंड को हराया है. जबकि श्रीलंका और पाकिस्‍तान से ड्रॉ खेला. हालांकि भारत और साउथ अफ्रीका से हारे भी हैं ऐसे में विंडीज को कमजोर नहीं आंका जा सकता है. वह कभी भी टीम इंडिया को अपना शिकार बना सकती है.