युवक को सड़क पर रुकवाया... साक्षात देवी दर्शन की कही बात, तंत्र-मंत्र से दर्शन करवाने के नाम पर ले उड़े लाखों के आभूषण

युवक को सड़क पर रुकवाया... साक्षात देवी दर्शन की कही बात, तंत्र-मंत्र से दर्शन करवाने के नाम पर ले उड़े लाखों के आभूषण

जयपुरः जयपुर में तंत्र-मंत्र से देवी दर्शन करवाने के नाम पर लाखों के आभूषण ले उड़े. माणक चौक थाना इलाके में ये घटना हुई. जहां दो युवकों ने एक युवक को सड़क पर रुकवाया था. बातों में उलझाकर कहा कि आप पर देवी की विशेष दया का योग बन रहा है. थोड़ी ही देर में देवी साक्षात रूप में आपको दर्शन देगी. 

इन्ही बातों में आकर युवक ने दोनों युवकों की बात मान ली. दोनों युवकों ने गले से सोने की चेन और ब्रेसलेट उतरवाया और युवक को आंखें बंद कर देवी का ध्यान लगाने की बात कही. पीड़ित ने जब आंखें खोली तो दोनों युवक वहां से नरादद थे. 

अब पीड़ित की मां ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है. माणक चौक थाना प्रभारी राकेश ख्यालिया मामले की जांच कर रहे है.