नई दिल्लीः आईपीएल 2025 के एक बेहद रोमांचक लो-स्कोरिंग मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 16 रनों से हरा दिया. पंजाब की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए महज़ 111 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन गेंदबाज़ों के दम पर उन्होंने यह छोटा स्कोर भी डिफेंड कर लिया. पंजाब किंग्स की ओर से युजवेंद्र चहल जीत के असली हीरो बने, खिलाड़ी शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट झटके.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही. सलामी बल्लेबाज़ प्रियांश आर्य ने 22 रन बनाए. हालांकि मिडिल ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप रहा. प्रभसिमरन 30, नेहल वढेरा 10, और शशांक सिंह 18 को छोड़कर 6 बल्लेबाज तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सकें इसका नतीजा टीम 111 रन पर ही ढ़ेर हो गई.
विकेटों की लगी झड़ीः
वहीं रोमांच अभी मैच में आना बाकी था जहां एक तरफा मुकाबला लगा रहा पलटने में समय था. 112 रनों के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरुआत बेहद खराब रही. 7 रन के स्कोर तक दोनों ओपनर – क्विंटन डी कॉक 2 और सुनील नरेन 5 – पवेलियन लौट चुके थे. हालांकि इसके बाद रघुवंशी 37 और कप्तान अजिंक्य रहाणे 17 ने 55 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की. एक समय KKR का स्कोर 3 विकेट पर 72 रन था, और मैच पूरी तरह से पाले में था. लेकिन फिर अचानक विकेटों की झड़ी लग गई. KKR की पूरी टीम 15.1 ओवर में केवल 95 रन पर सिमट गई. जवाब में चहल ने 4 विकेट चटकाएं.