राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार थमा, इस बार चुनावी मंचों पर नेताओं के हाथों में छाईं थी गदा
24-11-23 04:12:00
कर्नाटक चुनाव में जय बजरंग बली के जयकारे बहुत सुनाई दिए लेकिन राजस्थान के रण में यह नारा गायब है. हालांकि चुनावी मंचों पर और प्रत्याशियों के हाथ में हनुमानजी का प्रतीक गदा छाई हुए है.