जयपुर: राजस्थान में 222 RAS अफसरों के तबादले किए गए. 11 RAS को अतिरिक्त चार्ज दिया गया. कार्मिक विभाग ने आदेश जारी किए.
— First India News (@1stIndiaNews) September 15, 2025
222 RAS अफसरों के तबादले:
निशा मीना-परियोजना निदेशक, NHM,
सुभाष महरिया-उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक जयपुर
सीमा कुमार-अतिरिक्त निदेशक, स्थानीय निकाय विभाग
आशु चौधरी-रजिस्ट्रार राजस्थान विश्वविद्यालय
सुनीता चौधरी- अतिरिक्त संभागीय आयुक्त, जोधपुर
भुवनेश्वर सिंह- अतिरिक्त निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
डॉ.विभु कौशिक-अतिरिक्त निदेशक राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग
अमृत चौधरी-संयुक्त शासन सचिव जल संसाधन विभाग
मोहम्मद अबू बक्र-निदेशक संपदा कम संयुक्त शासन सचिव संपदा,जयपुर
शैलेंद्र देवड़ा-अतिरिक्त निदेशक माध्यमिक शिक्षा, बीकानेर
आशीष कुमार शर्मा-संयुक्त शासन सचिव, कार्मिक विभाग
राजपाल सिंह-रजिस्ट्रार, कोटा विश्वविद्यालय,
भावना शर्मा- रजिस्ट्रार राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय
भगवत सिंह-अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा निदेशालय, जयपुर
प्रह्लाद सहाय नागा- संयुक्त शासन सचिव सहकारिता विभाग
तुलिका सैनी- अतिरिक्त आयुक्त उद्योग संवर्धन ब्यूरो, जयपुर
प्रतिभा पारीक-अतिरिक्त आयुक्त, जयपुर विकास प्राधिकरण
Breaking News: 222 RAS अफसरों के तबादले, 11 RAS को अतिरिक्त चार्ज #FirstIndiaNews #RajasthanWithFirstIndia #RASTransfer @RajGovOfficial pic.twitter.com/ex6rUydUXb
— First India News (@1stIndiaNews) September 15, 2025