जयपुर : RTO जयपुर प्रथम ने 30 हजार अनफिट ई-रिक्शाओं को प्रचलन से बाहर करने की तैयारी शुरू कर दी है. 5 हजार पंजीयन निलंबित किए जा चुके है, शेष की तैयारी शुरू हो गई है. RJ 14 की सीरीज EQR और S सीरीज के लगभग 30 हजार ई-रिक्शाओं की फिटनेस समाप्त हो चुकी है.
अब तक 20 हजार ई-रिक्शाओं को नोटिस जारी किए जा चुके है, शेष 10 हजार को भी नोटिस जारी किए जा रहे है. 5 हजार ई-रिक्शाओं के पंजीयन निलंबित किए जा चुके हैं. शेष 25 हजार के निलंबन की तैयारी कर रहे हैं. 15 दिसंबर तक फिटनेस नहीं तो पंजीयन निलंबित होंगे.
कल ट्रैफिक कंट्रोल बोर्ड में भी ई-रिक्शाओं की बेतहाशा वृद्धि पर चिंता जतायी गई थी. अब RTO प्रथम विशेष अभियान चलाकर ऐसे ई-रिक्शाओं के पंजीयन ही निलंबित कर रहा है. RTO राजेंद्र सिंह शेखावत ने जानकारी दी है.