जयपुरः जयपुर से डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के निर्देशन में बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. झोटवाड़ा इलाके के एक मकान से जाली नोटों का जखीरा पकड़ा गया है. करीब 85 लाख 94 हजार रुपए कीमत के 500-500 के नकली नोट बरामद किए गए है.
मौके से दो कलर प्रिंटर और अन्य उपकरण भी जब्त किए गए है. पिता-पुत्र और एक अन्य नकली नोट बनाने का धंधा चला रहे थे. अब तक लाखों रुपए के नकली नोट मार्केट में चला चुके है.
मामले में कार्रवाई करते हुए अब पुलिस गिरफ्तार 3 लोगों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. कि आखिर इनका उपयोग कहां किया गया. और जांच की जा रही है.
#Jaipur: डीसीपी वेस्ट अमित कुमार के निर्देशन में बड़ी कामयाबी
— First India News (@1stIndiaNews) August 21, 2024
झोटवाड़ा इलाके के एक मकान से पकड़ा जाली नोटों का जखीरा, करीब 85 लाख 94 हजार रुपए कीमत के 500-500 के नकली नोट...#RajasthanWithFirstIndia @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/3K872wXMPN