बांसवाड़ाः बांसवाड़ा में ACB ने बड़ी कार्रवाई की है. क्षेत्रीय वन अधिकारी प्रथम व वनपाल ₹20000 की रिश्वत लेते ट्रैप हुआ है. ACB बांसवाड़ा को शिकायत मिली थी वन रेंज में नर्सरी सुधारीकरण व अन्य मरम्मत कार्यों के बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगी थी. ₹80000 की रिश्वत की राशि मांगी थी.
आरोपी शांतिलाल चावला ने रिश्वत ली. फिलहाल आरोपी के उदयपुर स्थित आवास की ACB जांच कर रही है. ACB उदयपुर रेंज के उप महानिदेशक प्रहलाद सिंह के सुपरविजन में कार्रवाई की.