जयपुर: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के बाद जारी कैडर आवंटन में इस बार राजस्थान मूल के कुल छह अभ्यर्थियों में से सिर्फ एक को ही राजस्थान कैडर मिल पाया, जबकि बाकी पांच को देश के अन्य राज्यों के कैडर में भेजा गया है. 2024 के चयनित सिविल सेवा अभ्यर्थियों को कैडर आवंटन की सूची में यह तथ्य सामने आया है.
2024 के देश भर के चयनित 92 सिविल सेवा अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है.
आइए जानते हैं इस कैडर आवंटन में क्या मिला राजस्थान को
--- उत्कर्ष यादव को मिला राजस्थान कैडर, रहे सबसे फायदे में ---
इस सूची में राजस्थान के लिए सबसे राहतभरी खबर ओबीसी श्रेणी के उत्कर्ष यादव के लिए रही. उन्हें राज्य का ही गृह कैडर आवंटित हुआ है.
--- त्रिलोक सिंह को गुजरात कैडर ---
राजस्थान मूल के त्रिलोक सिंह को इस बार गुजरात कैडर आवंटित किया गया है. वह राजस्थान कैडर की उम्मीद में थे, लेकिन सीटों की उपलब्धता और श्रेणीवार स्थिति के चलते उन्हें गुजरात भेजा गया.
--- अंजू को सामान्य श्रेणी में मिला असम–मेघालय कैडर ---
राजस्थान मूल की अंजू को सामान्य श्रेणी में असम–मेघालय कैडर मिला है. उत्तर-पूर्व कैडर की मांग भले ही कम हो, लेकिन यह क्षेत्रीय विविधता और कार्य के व्यापक अवसरों के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जाता है.
--- नीलेश गोयल को मिला बिहार कैडर ---
सामान्य श्रेणी में आने वाले राजस्थान मूल के नीलेश गोयल को इस बार बिहार कैडर आवंटित हुआ है.
--- हरिओम पंड्या को मिला आंध्रप्रदेश कैडर ---
इसी श्रेणी के एक अन्य अभ्यर्थी हरिओम पंड्या को आंध्रप्रदेश कैडर दिया गया है. दक्षिण भारत में सेवा देने वाले अफसरों के लिए यह कैडर प्रशासनिक चुनौतियों और अवसरों दोनों के लिए जाना जाता है.
--- रेखा सियाक को ओबीसी श्रेणी में मिला यूपी कैडर ---
ओबीसी श्रेणी में आने वाली राजस्थान मूल की रेखा सियाक को उत्तर प्रदेश कैडर मिला है. यह देश का सबसे बड़ा प्रशासनिक ढांचा रखने वाला कैडर माना जाता है.
वहीं यूपी मूल के सामान्य श्रेणी के विभोर भारद्वाज को,दिल्ली मूल के सामान्य श्रेणी के मनु गर्ग को,ओबीसी श्रेणी में तमिलनाडु मूल की मणिमाला एन को भी राजस्थान कैडर मिला है.
कुल मिलाकर 4 चयनित अभ्यर्थियों को राजस्थान कैडर मिला है जिसमें से उत्कर्ष यादव ही ऐसे हैं जो राजस्थान मूल के हैं और उन्हें राजस्थान कैडर मिला है.