जयपुरः यमुना जल समझौते से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. यमुना जल समझौते को लेकर ACS जल संसाधन अभय कुमार ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखा है. WRD हरियाणा के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त पंकज अग्रवाल को पत्र लिखा है.
#Jaipur: यमुना जल समझौते से जुड़ी इस वक्त की बड़ी खबर
— First India News (@1stIndiaNews) April 8, 2024
ACS जल संसाधन अभय कुमार ने हरियाणा सरकार को लिखा पत्र, WRD हरियाणा के प्रमुख सचिव एवं आयुक्त पंकज अग्रवाल को लिखा पत्र...#RajasthanWithFirstIndia @RajGovOfficial @Journovinod_ pic.twitter.com/93IDvu5MMO
पत्र में हरियाणा को लिखा कि टास्क फोर्स का गठन किया जाए. ताकि राजस्थान और हरियाणा WRD की संयुक्त टीम तैयार DPR कर सके. राजस्थान और हरियाणा के सहयोग से संयुक्त DPR तैयार हो रही है.