नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ब्लड बैंकों पर कार्रवाई की गाज ! लाइसेंस किए गए निलंबित

नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ब्लड बैंकों पर कार्रवाई की गाज ! लाइसेंस किए गए निलंबित

जयपुरः नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ब्लड बैंकों पर कार्रवाई की गाज गिरी है. एक पखवाड़े के अभियान के दौरान 175 ब्लड बैंकों की सघन जांच हुई. इस दौरान गंभीर अनियमिताएं उजागर होने पर 6 ब्लड बैंकों पर एक्शन लिया गया है. अलग-अलग समयावधि के लिए ब्लड बैंकों के लाइसेंस निलंबित किए गए है. 

जबकि पांच ब्लड बैंकों को इम्प्रूवमेंट के लिए चेतावनी नोटिस जारी किया गया है. आश्चर्य ये कि सिर्फ 9 ब्लड बैंक ऐसे मिले, जहां नियमानुसार काम हो रहा था. मामले में ड्रग आयुक्त एच गुईटे ने बयान देते हुए कहा कि खामियों को लेकर ब्लड बैंकों को नोटिस दिए गए. नोटिस के जवाब का परीक्षण जारी है. जिसके आधार पर ही आगे एक्शन लिया जाएगा. 

Advertisement